शुक्रवार, 21 दिसंबर 2018

करुणा रोज़री

हे पिता हमारे, 
जो स्वर्ग में हैं, 
तेरा नाम पवित्र किया जावे,
तेरा राज्य आवे,
तेरी इच्छा जैसे स्वर्ग में है,
वैसे इस पृथ्वी पर भी हो.

हमारा प्रतिदिन का आहार आज हमें दे,
और हमारे अपराध हमें क्षमा कर,
जैसे हम भी अपने अपराधियों को क्षमा करते हैं,
और हमें परीक्षा में न डाल,
परन्तु बुराई से बचा. 
आमेन. 

प्रणाम मरिया कृपा पूर्ण,
प्रभु तेरे साथ है. 
धन्य है तू स्त्रियों में,
और धन्य है तेरे गर्भ का फल येसु.

हे संत मरिया,
परमेश्वर की माँ,
प्रार्थना कर हम पापियों के लिए,
अब और हमारे मरने के समय,

आमेन. 

हम स्वर्ग और पृथ्वी के सृष्टिकर्ता, सर्वशक्तिमान पिता परमेश्वर में विश्वास करते हैं और उस के एकलौते पुत्र हमारे प्रभु, येसु ख्रीस्त पर, जो पवित्र आत्मा के द्वारा गर्भ में आये और कुँवारी मरियम से जन्मे, पोंतुस पिलातुस के शासन काल में क्रूस पर चढाये गए, मर गए, दफनाये गए और अधोलोक में उतरे। तीसरे दिन मृतकों में से जी उठे, स्वर्ग गए, सर्वशक्तिमान पिता परमेश्वर के दाहिने विराजमान हैं। वहां से जीवितों और मृतकों के न्याय करने फिर आएंगे। हम पवित्र आत्मा, पवित्र कैथोलिक कलीसिया, धर्मियों की सहभागिता, पापों की क्षमा, शरीर के पुनरूत्थान और अनंत जीवन में विश्वास करते हैं। आमेन। 

हे सर्वशक्तिमान पिता, हम अपने और सारे संसार के पापों के लिए, पश्चात्ताप करते हुए, तेरे परम प्रिय पुत्र हमारे प्रभु येसु ख्रीस्त के दिव्य शरीर और रक्त, आत्मा और ईश्वरता को तुझे चढ़ाते हैं। उनके दुखभोग के नाम पर हम पर और सारे संसार पर दया कर।

हमारे प्रभु येसु ख्रीस्त के दुखभोग एवं मृत्यु द्वारा
हम पर और सारे संसार पर दया कर। (10 बार)

हे ईश्वर! तू परम पवित्र है, सर्वशक्तिमान और अमर है, हम पर और सारे संसार पर दया कर। (3 बार)

रविवार, 18 नवंबर 2018

हे हमारे स्वरगिक पिता

Hindi
हे हमारे स्वरगिक पिता,
तेरा नाम पवित्र माना जाए,
तेरा राज्य अाए,
तेरी इच्छा जैसे स्वर्ग मे॑ पूरी होती है॑,
वैसे पर्िथ्वी पर भी हो,
आज हमे॑ उतना भोजन दे,
जो हमारे लिए आवश्क है,
हमारे अपराध शमा कर,
जैसे हम दूसरो के अपराध शमा करते है,
हमारे विश्वास को मत परख पर॑तु हमे शैतान
से बचा.
https://www.wordproject.org/bibles/resources/our_father/h/हे%20हमारे%20स्वरगिक%20पिता_hindi.html
अधिक
https://StFaustinaprayforus.blogspot.com/2018/09/Our-Father.html